Sports
USAVSBAN: टी20 वर्ल्ड कप से पहलेे मेजबान अमेरिका ने रचा इतिहास, बांग्लादेश से जीती सीरीज
- byEditor
- 24 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने को है और उसके महज कुछ पहले मेजबान टीम अमेरिका ने तीन मैच की टी20 सीरीज में बांग्लादेश को पहले दो मुकाबलों में हराकर इतिहास रच दिया है। अमेरिका ने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 6 रनों से हराया है और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
वैसे भी दो मैच जीतने के बाद सीरीज अमेरिका के ही नाम हो चुकी है। आखिरी का मैच अब फारमेलीटी तौर पर खेला जाएगा। आईसीसी फुल मेंबर नेशन के खिलाफ यूएसए की यह टी20 क्रिकेट के इतिहास की पहली जीत है, इससे पहले ये टीम 2021 में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी।
बता दें की टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस शर्मनाक हार से बांग्लादेश के मनोबल को काफी ठेस भी पहुंचेगा।
PC- www.espncricinfo.com