Utility News: इस समय भूलकर भी नहीं करें आप यह गलती, नहीं तो जब्त हो जाएगी आपकी गाढ़ी कमाई
- byEditor
- 12 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। चुनावों का मौसम चल रहा हैं और आपने देखा होगा कई जगहों पर पुलिस नाकेबंदी कर खड़ी रहती हैं और आपकी गाड़ी को रूकवाकर चेक करती है। ऐेस में आपकी गाड़ी में अगर कैश रखा हैं तो पुलिस इसे जब्त कर लेती है। ऐसा इसलिए की चुनाव की वजह से देशभर में ‘आचार संहिता’ लागू है और इससे जुड़े नियम सिर्फ नेताओं पर ही नहीं, बल्कि आम आदमी पर भी लागू होते हैं।
ऐसे में आज आपको बता रहे हैं की इसमें आप कितना कैश, ज्वैलरी या शराब लेकर ट्रैवल कर सकते हैं। अगर आपके पास लिमिट से ज्यादा कैश मिलता है, तो उसे जब्त भी किया जा सकता है।
चुुनाव में कैश लेकर चलने की लिमिट
वैसे आपको बता दें की चुनाव के दौरान अगर आपके पास 50,000 रुपए से ज्यादा कैश या 10,000 रुपए से ज्यादा कीमत का गिफ्ट आइटम है, तो आपको उसका प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन दिखाना होगा। अगर आप उससे जुड़े बिल या बैंक स्टेटमेंट दिखाने में असफल रहते हैं, तब आपके कैश को जब्त किया जा सकता है।
pc- hindustan