Utility News: आपके साथ भी हो जाए साइबर ठगी तो तुरंत करें इस नंबर पर कॉल

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में कभी आप भी इनके शिकार हो सकते है। ऐसे में आपको तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवानी चाहिए। ऐसे में मामले आजकल ज्यादातर काम ऑनलाइन होने की वजह से हो रहे है। 

ऑनलाइन से बढ़ रहे मामले
ऑनलाइन के इस जमाने में साइबर ठगी को भी खूब बढ़ावा मिला है। लोगों के साथ साइबर ठगी की भी काफी वारदातें हो रही है। ऐसे में आप और आपके साथ कोई साइबर ठगी की वारदात या साइबर क्राइम हो जाता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

यहां करें कॉल
साइबर क्राइम होने के तुरंत बाद ही आपको 1930 पर कॉल करना है और आपके साथ हुए साइबर क्राइम के बारे में शिकायत दर्ज करवा देनी है। आपकी शिकायत के तुरंत बाद 112 मुख्यालय में मौजूद पुलिस आपसे संपर्क करेगी और आपकी सहायता करेगी।

pc- tv9