Utility News: इस बार 31 मार्च संडे को भी खुलेंगे बैंक, कारण जानकर आप भी रह जाएंगे....
- byShiv sharma
- 30 Mar, 2024

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की शनिवार, रविवार को देशभर में बैंक और एलआईसी जैसे ऑफिस बंद रहते है। लेकिन इस बार ये रविवार को ऑॅफिस बंद नहीं रहेंगे, इसका कारण भी सामने आ चुका है। जी हां इस बार शनिवार और रविवार को भारत में बैंक और ं एलआईसी से लेकर तमाम बीमा कंपनियों के ऑफिस खुले रहेंगे।
क्या हैं कारण
बता दें की भारत में वित्त वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च का होता है। ऐसे में 31 मार्च को सालभर के अकाउंट्स की क्लोजिंग होती है। जिसकी वजह से बैंकों में देर रात तक काम चलता है। लेकिन इस साल 31 मार्च संडे हैं और ऐसे में सभी बैंक, एलआईसी, बीमा जैसे ऑफिस खुले रहेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरबीआई के गाइडलाइंस के अनुसार 31 मार्च को बैंकों की वह सभी शाखाएं खुली रहेंगी, जो भारत सरकार से जुड़ी सरकारी रिसीविंग और पेमेंट को डील करती है। इन शाखाओं में रविवार की कोई छुट्टी नहीं होगी।
pc- ndtv.in