Utility News: आयुष्मान भारत योजना में आप भी करवा सकते हैं इन पांच बड़ी बीमारियों का इलाज
- byShiv sharma
- 09 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार और राज्य की सरकारें देश के लोगों के स्वास्थ्य के लिए कई तरह की योजनाओं पर काम कर रही हैं, ऐसे में कुछ योजनाओं में तो लोगों को लाखों का इलाज तक मुफ्त मिलता है। ऐसे में एक योजना हैं जिसका नाम है प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना। इसमें लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। ऐसे में आज जानेंगे की इसमें कौनसी बीमारियों का इलाज हम करवा सकते हैं।
इन पांच बड़ी बीमारियों का इलाज मुफ्त
सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना कार्ड धारक को योजना के तहत कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का भी इलाज किया जाता है। हार्ट से जुड़ी बीमारियों का इलाज भी किया जाता है, साथ ही किडनी से जुड़ी बीमारी, कोरोना और मोतियाबिंद का इलाज भी किया जाता है।
ऑनलाइन ऐसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड
ऐसे में आप भी सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना का फायदा उठा सकते है। योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाए फिर अपनी पात्रता को चेक करें और सब सही रहा तो आपका कार्ड बन जाएगा।
pc- news18