Uttar Pradesh: सीएम योगी का बड़ा बयान, अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा की बारी, रंगोत्सव कार्यक्रम में कही ये बात

इंटरनेट डेस्क।  रंगों के त्योहार होली की शुरूआत हो चुकी है ंऔर 13 मार्च को देशभर में ये त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मथुरा पहुंचे, सीएम योगी यहां बरसाना रंगोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। रंगोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करने के साथ साथ बरसाना में ही सीएम योगी ने होली खेली। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अब मथुरा के कायाकल्प की बारी है। जैसे अयोध्या सुंदर हो गई, जैसे काशी का कायाकल्प हुआ, जैसे प्रयागराज तीर्थों का राजा हो गया। अब मथुरा का भी विकास होगा। 

क्या कहा सीएम ने 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि इस बार हमने बजट में विशेष प्रावधान कर दिए हैं। अब मथुरा का कायाकल्प होगा। बस आप आशीर्वाद दीजिए। पैसा की कमी नहीं होगी। सीएम योगी ने कहा कि मैं श्रीकृष्ण और राधा रानी की उस धरती पर आकर सौभाग्यशाली हूं। उन्होंने दिल्ली का जिक्र करते हुए कहा कि अब यमुना मैय्या की बारी है। उन्होंने कहा कि अब तो दिल्ली में भी राम भक्तों की सरकार आ गई है। गंगा की तरह अब मां यमुना भी जल्द निर्मल होंगी।

होली की दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद आज मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं। क्योंकि इससे अच्छा अवसर नहीं होगा। हमारी ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की अगाध श्रद्धा की भूमि है और यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या और लीलाधारी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तर प्रदेश में हैं।

pc - news 1 india