Vastu Shastra: अगर सूख जाएं तुलसी तो भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, इस तरह से करें विसर्जन
- byShiv
- 22 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। हिंदू धर्म में तुलसी का बहुत ही बड़ा महतव बताया गया है। इसको मां लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है। शास्त्रों के मुताबिक, तुलसी जी को भगवान विष्णु का भी सबसे प्रिय माना जाता है, इसलिए इनका निरादर करना बहुत ही अशुभ होता है। जब तुलसी का पौधा सूख जाता है, तब कई लोग उसे सामान्य कचरे की तरह फेंक देते हैं, लेकिन यही सबसे बड़ी गलती मानी जाती है। इसके भी वास्तु नियम है।
न करें गलतियां
सूखी तुलसी को पैरों से रौंदना या सड़क पर फेंकना भी अशुभ माना जाता है
तुलसी जी की सूखी टहनियों को जलाना भी उचित नहीं माना जाता है, इसलिए ऐसी गलती न करें
सूखी तुलसी को विसर्जित करने की विधि
सूखी तुलसी का विसर्जन करते समय सबसे पहले हाथ-मुंह धो लें और मन में श्रद्धा रखें। तुलसी की सूखी पत्तियों या पूरे पौधे को किसी साफ कपड़े या कागज में लपेट ले। इसके बाद उसे किसी नदी, तालाब या बहते जल में प्रवाहित करें। अगर बहता जल उपलब्ध न हो, तो किसी मंदिर के पास या घर के आंगन की मिट्टी मेंभी उसे दबाया जा सकता है।
विसर्जन के लिए कौन-सा दिन होता है शुभ?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूखी तुलसी को गुरुवार, एकादशी, पूर्णिमा या अमावस्या के दिन विसर्जित करना अच्छा माना जाता है।
pc- zee news






