Vastu Tips: नया साल आने से पहले घर से बाहर निकाल दें आप भी ये सामान, नहीं तो वास्तु दोष से हो जाएंगे परेशान

इंटरनेट डेस्क। साल 2024 समाप्ति की ओर है और नए साल का आरंभ होने जा रहा हैं। ऐसे में आप भी पुराने साल में कई वास्तु परेशानियों से घीरे रहे होंगे। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं की आप भी नए साल के आने से पहले अपने घर उन चीजों को बाहर निकाल दे जो 2024 में आपके लिए परेशानी बनी है।

टूटा हुआ सामान
आप भी नववर्ष आने से पहले घर में यदि कोई टूटा हुआ सामान रखा हुआ है तो उसे निकाल दें। वास्तु के अनुसार टूटा हुआ सामान परिवार में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। माना जाता है कि टूटा सामान रखने से घर की सुंदरता प्रभावित होती हैं, बल्कि वास्तु दोष भी लग सकता है।

फटे-पुराने कपड़े और जूते
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखें फटे-पुराने कपड़े और टूटी हुई चप्पल और जूते नहीं रखने चाहिए, इससे घर में दरिद्रता आ सकती हैं। माना जाता है कि फटी-पुरानी चीजों को रखने पर कार्यों में बाधाएं उत्पन्न होती हैं और वास्तुदोष भी लगता हैं।

pc- zee news