Vastu Tips: दिवाली की सफाई में निकाल दे आप भी घर से ये सामान, नहीं तो करना पड़ेगा इन चीजों का सामना

इंटरनेट डेस्क। दिवाली का त्योहार आने को हैं और हम इस त्योहार की एक बड़ी तैयारी करते है। ऐसे मे इस त्योहार पर वास्तु नियमों को आप अनदेखा नहीं कर सकते है। इस दौरान अगर आप कुछ खास बातों का ध्यान रखेंगे तो आपके घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश होगा और आपके घर धनवर्षा होगी। तो जानते हैं किन बातों का ध्यान रखें। 

जंग लगा लोहे के सामान हटा दें
दिवाली पर घर में सफाई करते हैं तो घर में जंग लगा लोहे के सामान दिख जाएं तो उसे जरूर हटा दें। माना जाता है कि घर में इस तरह के सामान को रखने से नकारात्मक असर पड़ सकता है। ऐसे सामान को दिवाली की सफाई में निकाल दें।

फटे-पुराने जूते चप्पल 
इसके साथ ही आपको फटे पुराने जूते, चप्पल भी घर में नहीं रखनें चाहिए। अलमारी में फटे-पुराने जूते चप्पल रखें हुए हैं, तो दीवाली की सफाई करते समय इन्हें घर से बाहर करें। वास्तु के अनुसार, फटे-पुराने जूते चप्पल को घर में रखने से परिवार के सदस्यों को दुर्भाग्य का सामना करना पड़ सकता है।

pc- herzindagi.com