Vastu Tips: फिटकरी के ये उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत, आजमाकर जरूर देखें आप भी
- byShiv
- 19 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। वास्तु शास्त्र के बारे में तो आप जानते हैं ही है। नए घर के निर्माण से लेकर कई काम आप वास्तु के बिना नहीं करते है। वैसे वास्तु में फिटकरी का उपाय भी बताया गया है। इसके इस्तेमाल से आपको नकरात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिल जाता है। साथ कई तरह के लाभ मिलते हैं। धन से संबंधित समस्याओं से लेकर भी वास्तु दोष में फिटकरी उपयोगी होती है।
फिटकरी के टोटके
वास्तु शास्त्र के अनुसार काले कपड़े में फिटकरी बांधकर तकिए के नीचे रखने से डरावने सपने नहीं आते हैं
आपको बुरी नजर लगी हुई है तो उन्हें फिटकरी को सिर से 7 बार घुमाकर आग में जला देना चाहिए, ऐसा करने से बुरी नजर से बचाव होता है
फिटकरी को काले कपड़े में बांधकर मुख्य द्वार पर लटकाने से घर के अंदर मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है
आप आर्थिक तंगी से या किसी भी तरह के कर्ज से गुजर रहे हैं, उन्हें बुधवार के दिन पान के पत्तों पर सिंदूर का टीका लगाकर पत्ते को धागे से लपेट कर पीपल के पेड़ के नीचे दबा देना है। इस उपाय को करने से कर्जा खत्म हो जाता है।
pc- healthshots.com