Vastu Tips: आपके दुर्भाग्य को न्योता देती हैं ये चीजे, भूलकर भी नहीं रखें घर, ऑॅफिस में

इंटरनेट डेस्क। कई बार ऐसा होता है खूब मेहनत करने पर भी आपको सफलता हाथ नहीं लगती है। लेकिन इसके पीछे का कारण हो सकता हैं वास्तु दोष, अगर ये आपके घर या फिर ऑफिस दानों ही जगहों पर हैं तो फिर आपको परेशानी होती है। वास्तु शास्त्र में ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिसे ऑफिस या दुकान आदि जगहों पर रखने से तेजी से नकारात्मक ऊर्ज का संचार होता है तो जानते हैं उनके बारे में।
ये चीेजे बन सकती हैं कारण

पेटिंग 
ऑफिस में साज-सज्जा के लिए लोग दीवारों पर पेंटिंग लगाते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र की माने तो टाइटेनिक जहाज, डूबते हुए जहाज, पियानो, हिंसात्मक पशु, युद्ध आदि जैसी तस्वीरें ऑफिस या दुकान में नहीं लगानी चाहिए।

कांटेदार पौधे
घर, ऑफिस या दुकान में कई लोग प्लांट्स रखते हैं, लेकिन जब आप पौधों का चयन सही तरीके से करेंगे, तभी आपको इसका लाभ मिलेगा। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर या ऑफिस के भीतर कभी भी कांटेदार पौधे या जिन पौधे से दूध जैसा सफेद तरल पदार्थ निकलता हो उन्हें नहीं रखना चाहिए।

pc- abp news