VDO Direct Recruitment 2025: वीडीओ परीक्षा की आंसर-की हुई जारी, 18 से 20 नवंबर तक करवा सकेंगे आप भी आपत्तियां दर्ज

इंटरनेट डेस्क। आपने भी अगर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की और से आयोजित हुई ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) परीक्षा दी हैं तो  मास्टर प्रश्न पत्र और प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी कर दी है, इसे लेकर 18 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी। ये परीक्षा 2 नवंबर को पूरे प्रदेश में आयोजित की गई थी।

जानकारी के अनुसार 1570 केंद्रों पर यह परीक्षा हुई थी, 4.14 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि 97 हजार 533 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
ऑनलाइन दर्ज होंगी आपत्तियां 

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि अभ्यर्थी 18 नवंबर 2025 से 20 नवंबर 2025 की रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। इसके बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

pc- subkuz.com