Video viral: चलती कार की छत पर चढ़कर गर्लफ्रेंड के साथ लड़का करने लगा शर्मनाक हरकते, जिसने भी देखा वीडियो झुक गई उसकी...

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर आज कल कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो में कभी फाइट, कभी रोमांस तो कभी कुछ और ही देखने को मिलता है। ऐसे में अब एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जी हां दिल्ली के साकेत जे ब्लॉक का एक वीडियो इंटरनेट पर सबका ध्यान खींच रहा है। वीडियो में एक युवक व्यस्त सड़क पर चलती कार की छत पर चढ़कर अपनी जान जोखिम में डालता दिख रहा है। 

क्या हैं वीडियो में
युवक कार की छत पर था तब तक कोई बात नहीं थी, लेकिन मामला तब और भी ज़्यादा रोमांचक हो जाता है जब एक लड़की ट्रैफ़िक सिग्नल पर कार की खिड़की से बाहर निकलती है और दोनों एक-दूसरे को किस करते हैं। वीडियो बना रहे व्यक्ति को लड़के की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए सुना जा सकता है।

क्या कह रहा वीडियो बनाने वाला
वीडियो रिकॉर्ड करने वाला कह रहा हैं इस कमीने को देखो। अगर वो ऐसे मर गया, तो क्या किसी को दुख होगा? उसके माँ-बाप रोएँगे, कहेंगे, हमारे सोनू की तो शादी भी नहीं हुई। जब सोनू यहाँ मस्ती कर रहा होता है, तो उसके माँ-बाप ये नहीं देखते। ये क्या है? हमें तो इतनी आज़ादी भी नहीं है। आज भी मैं 30 साल का हूँ, लेकिन अगर मैं रात 8 बजे तक घर नहीं पहुँचता, तो फ़ोन आता है कि कहाँ हो।

pc- rochakkhabare.com