Video viral: डॉक्टर की गंदी हरकत, स्कैन के दौरान महिला के प्राइवेट पार्ट के साथ की...वीडियो हो गया वायरल, शर्म के मारे...
- byShiv
- 15 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया जितने काम का हैं उतना ही खतरनाक भी है। इस पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। ऐसे में एक और वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो बेंगलुरु के अनेकल का बताया जा रहा है। यहां एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार प्लाज्मा मेडिनॉस्टिक्स सेंटर के रेडियोलॉजिस्ट जयकुमार पर गंभीर आरोप लगे हैं।
क्या हैं मामला
जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि स्कैन कराने के दौरान आरोपी ने उनकी निजता का उल्लंघन किया और धमकाया। यह घटना सोमवार दोपहर की विधाता स्कूल मेन रोड स्थित सेंटर में हुई। महिला ने बताया कि 7 नवंबर को स्वास्थ्य समस्या के कारण वह अपने पति के साथ अनेकल सरकारी अस्पताल गई थीं, जहां डॉक्टर ने स्कैन कराने की सलाह दी। सोमवार को वह सेंटर गईं, जहां आरोपी ने स्कैन के दौरान कथित रूप से महिला के निजी अंगों को छुआ। जब पीड़िता ने सवाल किया, तो आरोपी ने गुस्से में धमकाया और जाने को कहा।
महिला ने दोबारा कराया स्कैन
खबरों की माने तो पीड़िता ने घटना के दौरान मोबाइल कैमरा चालू करके दूसरी बार भी स्कैन कराया। इस दौरान आरोपी ने कथित रूप से फिर से अनुचित छेड़छाड़ की। इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो मार डाला जाएगा।
pc-punjabkesari.in




