Video viral: नहीं देखा होगा आपने आज तक देशी गर्ल का विदेशी रेस्तरां में ऐसा डांस, फूल बरसाने लगे लोग, देखें आप भी वीडियो....
- byShiv
- 11 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपने सोशल मीडिया पर कई वीडियो वारयल होते देखे होंगे। कई वीडियो मेट्रो के होते हैं तो कई वीडियो ट्रेन के। सोशल मीडिया पर वैसे हर दिन कई जबरदस्त वीडियो सामने आते ही रहते है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ही वायरल वीडियो के बारे में बता रहे हैं, जिसमें एक लड़की ने इतना शानदार डांस किया कि वहां मौजूद लोग देखते ही रह गए।
उई अम्मा गाने पर लड़की ने किया डांस
वैसे देखने में यह वीडियो किसी रेस्तरां का लगता है, जहां लड़की उई अम्मा गाने पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है। वैसे लोगों को बैठे देख लग रहा हैं की यह वीडियो विदेश का है। लेकिन लड़की ने पारंपरिक भारतीय कपड़े पहने हैं और उसके डांस स्टेप्स बिल्कुल गाने के असली स्टेप्स से मेल खाते हैं।
फूल बरसाता है लोग
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही लड़की डांस शुरू करती है, वहां बैठे लोग उसकी परफॉर्मेंस में खो जाते हैं और जोरदार तालियों से उसका उत्साह बढ़ाते हैं, कुछ लोग उसका वीडियो भी रिकॉर्ड करते हैं दिलचस्प बात ये है कि डांस की शुरुआत में पीछे खड़ा बारटेंडर उस पर फूल बरसाता है और डांस खत्म होने पर एक फूल भी देता है। इसके बाद सब लोग तालियों से उसका स्वागत करते है।
pc-zee news