Virat Kohli: पूर्व कप्तान कोहली के नाम दर्ज हो सकती हैं ये उपलब्धियां

इंटरनेट डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट खेलते हैं। वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का गत वर्ष बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने साल 2025 में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। साल 2026 में भी उनके पास बड़ी उपलब्धियां अपने नाम करने का मौका होगा। 

साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए इस साल टीम इंडिया को कई द्विपक्षीय वनडे सीरीज भी खेलनी है। विराट कोहली के पास इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 15000 रनों का आंकड़ा छूने का मौका होगा। विराट कोहली को ये उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल 443 रन और बनाने होंगे। वह अब तक 296 वनडे पारियों में 14557 रन बना चुके हैं।

विराट कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इस साल श्रीलंका टीम के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा को पीछे छोड़ सकते हैं। विराट कोहली अब तक 27675 रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। कुमार संगकारा को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें इस साल केवल 42 रन और बनाने होंगे। संगकारा ने 27634 रन बनाए हैं।

pc- newsbytesapp.com