WBSEDCL Recruitment 2025: 447 JE और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर आवेदन का सुनहरा मौका, चेक करें डिटेल्स

PC: hindustantimes

वेस्ट बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (WBSEDCL) ने जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट मैनेजर पोस्ट के लिए एप्लीकेशन मंगाए हैं। एलिजिबल कैंडिडेट WBSEDCL की ऑफिशियल वेबसाइट wbsedcl.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव से ऑर्गनाइज़ेशन में 447 पोस्ट भरी जाएंगी।

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 27 नवंबर को खुलेगा और 29 दिसंबर, 2025 को बंद होगा। एलिजिबिलिटी, सिलेक्शन प्रोसेस और दूसरी डिटेल्स के लिए नीचे पढ़ें।

वैकेंसी डिटेल्स

1. असिस्टेंट मैनेजर: 46 पोस्ट

2. जूनियर इंजीनियर: 401 पोस्ट

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
असिस्टेंट मैनेजर (HR&A): किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट और MBA (2 साल का फुल टाइम कोर्स) / MPM (2 साल का फुल टाइम कोर्स) / MHRM (2 साल का फुल टाइम कोर्स) जिसमें पर्सनल मैनेजमेंट / HR में मेजर स्पेशलाइजेशन हो या पोस्ट-ग्रेजुएट फुल टाइम डिग्री/डिप्लोमा (2 साल का कोर्स) जिसमें पर्सनल मैनेजमेंट / H.R में स्पेशलाइजेशन हो, UGC से मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी / AICTE से अप्रूव्ड इंस्टिट्यूट / IIM/IIT/XLRI/IITB स्कूल से।

असिस्टेंट मैनेजर (F&A): किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट और इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया या इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया से फाइनल एग्जाम पास किया हो या MBA (2 साल का फुल टाइम) जिसमें फाइनेंस और अकाउंट्स में मेजर स्पेशलाइजेशन हो, UGC से मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी / AICTE से अप्रूव्ड इंस्टिट्यूट / IIM/IIT/XLRI/IITB स्कूल से।

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) ग्रेड-II: W.B स्टेट काउंसिल ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन से मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट/कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम 3 साल का डिप्लोमा।

उम्र सीमा
कैंडिडेट की उम्र 1 जनवरी, 2025 को 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस
दो स्टेज का सिलेक्शन प्रोसेस होगा, यानी कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) और पर्सनल इंटरव्यू, जिसके बाद कंपनी के तय नियमों के अनुसार प्री-एम्प्लॉयमेंट मेडिकल एग्जामिनेशन होगा।

एग्जाम 90 मिनट का होगा और कुल 100 मार्क्स होंगे, जिसमें से MCQ बेस्ड ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट के लिए 85 मार्क्स और वाइवा-वोका/पर्सनल इंटरव्यू के लिए 15 मार्क्स होंगे।

एप्लीकेशन फीस
असिस्टेंट मैनेजर पोस्ट के लिए UR/OBC-A/OBC-B/EWS कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस ₹400/- है और जूनियर इंजीनियर पोस्ट के लिए ₹300/- है। SC/ST/PwBD कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस देने से छूट है।

कैंडिडेट्स डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग और पेमेंट गेटवे सर्विस में दिए गए दूसरे तरीकों से फीस दे सकते हैं। एप्लीकेशन फीस देने के लिए पोस्टल ऑर्डर / पे ऑर्डर / डिमांड ड्राफ्ट वगैरह जैसा कोई दूसरा तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। ज़्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स WBSEDCL की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।