Weather Update: राजस्थान में मार्च में भी लोगाें को सता रही सर्दी, कई जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे
- byShiv sharma
- 05 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। मार्च का महीना चल रहा हैं और इस महीने में जहां लोगों को गर्मी सता थी वहीं अभी सर्दी सता रही है। लोगों को सुबह और शाम के समय अभी भी गर्म कपड़े पहनने पड़ रह हैं। वैसे इसका कारण लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ है। प्रदेश में एक के बाद एक आ रहे विक्षोभ के कारण ही यह सर्दी बढ़ी है।
ऐसे में राजस्थान मौसम लगातार अपनी करवट बदल रहा है। मार्च के महीने में इस साल ठंड कम होने की जगह लगातार बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग की माने तो लगभग 20 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। सबसे कम फतेहपुर में 2.3 डिग्री दर्ज किया गया है।
आधे से ज्यादा राजस्थान में ठंडी हवाओं के कारण मौसम सर्द बना हुआ है। सर्दी से बचने के लिए लोगों को अभी तक रजाई का सहारा लेना पड़ रहा है। सुबह के समय तो हालात ऐसे होते हैं जैसे दिसंबर की सर्दी पड़ रही है। वहीं दिन में लोगों को गर्मी सता रही है।
pc- patrika