Weather update: राजस्थान में बढ़ने लगी सर्दी, न्यूनतम पारे में आ रही लगातार गिरावट, जाने कैसा रहेगा आगे का मौसम
- byShiv sharma
- 28 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले कुछ दिन से मौसम साफ है, बारिश की गतिविधियां समाप्त हो चुकी हैं, और इसके साथ ही सर्दी का दौर भी शुरू हो चुका है। प्रदेश के कई जिलों में पारा गिर रहा हैं और उसके साथ ही सर्दी भी बढ़ती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं सुबह-शाम ठंडी हवाएं सर्दी का एहसास करा रही हैं। इसके अलावा तापमान में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
गिर रहा तापमान
राजस्थान में कई जिलों में न्यूनतम पारा 15 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राज्य में मौसम मुख्यत शुष्क रहा इसके अलावा सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.5 डिग्री सेल्सियस ओर न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया।
जयपुर में कैसा रहेगा मौसम
वही आगे की बात करें तो राजधानी जयपुर में भी अब धीरे-धीरे ठंड का स्तर बढ़ने लगा है। सुबह और देर रात को ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 22.4 पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में राजस्थान का मौसम मुख्यत शुष्क रहने की सम्भावना है, किसी भी जिले को लेकर विभाग की तरफ से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन इस बार मौसम विभाग के अनुसार सर्दियां भी परेशान करने वाली है। बताया जा रहा हैं कि राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है। इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी।
PC- bhaskar