Follow Us:

Weather update: राजस्थान में सर्दी लोगों को छुडा रही धूजणी, पारा पहुंचा माइनस 0.1 डिग्री, अलाव का लेना पड़ रहा सहारा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी ने अब लोगों को धूजणी छुड़ा दी है। प्रदेश में तापमान माइनस डिग्री में पहुंच गया हैं और अब सर्दी कड़ाके की पड़ रही है। राजधानी जयपुर में भी लोगों को अलाव तापते देखा जा सकता है। वैसे सीकर और चूरू जैसे इलाकों में पिछले एक- दो दिनों से लगातार बर्फ जम रही है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। वहीं राज्य में एक दो स्थानों पर अतिशीत लहर व कहीं कहीं शीतलहर दर्ज की गई।

तापमान में आई गिरावट
मौसम विभाग की माने तो राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -0.1 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार न्यूनतम तापमान अजमेर में 6.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 6.0 में डिग्री, जयपुर में 9.2 डिग्री, सीकर में 5.0 डिग्री, कोटा में 6.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 4.7 डिग्री, बाड़मेर में 10.2 डिग्री, जैसलमेर में 8.8 डिग्री, जोधपुर में 10.3 डिग्री, माउंट आबू में 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का अलर्ट
विभाग के अनुसार दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने का अलर्ट जारी किया हुआ है। इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रह सकती है। वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। वैसे आपको बता दें कि इस बार सर्दी थोड़ी लेट भी शुरू हुई है। लेकिन अब दिसंबर के महीने में लोगों को धूजणी छुड़ा रही है।

pc- sj