Weather update: राजस्थान के 3 जिलों में आज से शीतलहर का अलर्ट, तापमान पहुंचेगा जमाव बिंदु पर, बढ़ेगी सर्दी
- byShiv
- 03 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। दिसंबर महीने की शुरूआत हो चुकी हैं और इसके साथ ही राजस्थान में गलन वाली सर्दी का दौर शुरू होने वाला है। प्रदेश में अब आगामी दिनों में ठंडक का अहसास बदलने वाला है। मौसम विभाग ने राजस्थान सहित 6 राज्यों में 10 दिन शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। बुधवार से ही इसका खास असर दिखना शुरू हो जाएगा। धुंध और तापमान में गिरावट भी होगी। जानकारी के अनुसार अगले 48 घंटों में पारा और नीचे जा सकता है।
इन जिलों में ज्यादा दिखेगा असर
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में होने वाले बदलावों का असर राजस्थान के लगभग सभी शहरों पर पड़ेगा। लेकिन खास तौर पर शेखावाटी अंचल पर इसका असर देखने को मिल सकता है। शेखावाटी के कई शहरों का पारा 0 से 2 डिग्री के आसपास रह सकता है। झुंझुनूं, सीकर और चूरू में शीतलहर का अलर्ट है।
आज से कोल्ड-वेव का यलो अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो 8 दिसंबर से क्षेत्र में ठंड तेजी से बढ़ेगी। फतेहपुर, चूरू और पिलानी में 11 दिसंबर तक तापमान 0 से 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद प्रदेश में मौसम शुष्क हो गया है, जिससे शीतलहर का प्रभाव बढ़ेगा और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होगी। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है, 3 से 4 दिसंबर के दौरान शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री तक रह सकता है। इसके अलावा 8 दिसंबर से तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच सकता है।
pc- hindustan






