Weather update: राजस्थान में दिखने लगा हल्की सर्दी का असर, जाने आगे चार पांच दिनों में कैसा रहेगा मौसम

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम अभी साफ हैं, पिछले दो से तीन दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा था और उसके कारण ही बारिश भी प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रही थी। लेकिन अब मौसम साफ हो गया है। मॉनसून विदा होने के बाद अरब सागर में बने नए सिस्टम के असर से उदयपुर, कोटा व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बादल छाए रहे और कहीं- कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हुई।

हल्की ठंड का एहसास होने लगा
वैसे आपको बता दें कि अक्टूबर का महीना चल रहा हैं और इसके कारण ही अब सर्दी का सीजन भी शुरू होने को है। गांवों में लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है। रात के समय लोग गर्म कपड़ों का उपयोग करने लगे है। सूर्यास्त के बाद मौसम में ठंडक घुल रही है, इससे सर्दी का हल्का एहसास होने लगा है। वही तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर में 38 डिग्री, बीकानेर में 36 डिग्री, बाड़मेर में 35.9 डिग्री, जैसलमेर में 35.8 डिग्री, चूरू में 35.7 डिग्री, करौली में 35.5 डिग्री, पिलानी में 35.5 डिग्री तापमान रहा है। 

जारी किया अलर्ट
वहीं मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सलूंबर, राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिली है। इसके अलावा कल 16 अक्टूबर को राजस्थान के अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। विभाग के अनुसार आगामी तीन चार दिन तक राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी भागों में मौसम मुख्यत शुष्क रहेगा। बता दें की इस बार प्रदेश में बारिश जमकर हुई है।

pc- bhaskar