Weather Update: राजस्थान में आसमान से बरस रही आग, बॉर्डर पर पारा 50 डिग्री पहुंचा, हीटवेव का दौर रहेगा जारी
- byShiv
- 27 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इस गर्मी के कारण ही लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो चुका हैं। हालत यह हैं की बॉर्डर इलाके में जहां रेगिस्तान हैं वहा पारा 50 डिग्री पहुंच चुका है। प्रदेश में सूरज का तेज इतना ज्यादा है कि पश्चिमी राजस्थान का फलौदी रविवार को देश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां पारा 49.8 डिग्री पर पहुंच गया। इसके पहले शनिवार को फलौदी में तापमान 50 डिग्री पहुंच गया था।
अन्य हिस्सों में भी आग उगल रहा सूरज
बात प्रदेश के अन्य जिलों की करले तो हालात वहां भी खराब है। फलौदी ही नहीं राजस्थान के अन्य हिस्से भी बुरी तरह से झुलस रहे है। बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर का पारा भी 48 डिग्री के पार है। वहीं हीट स्ट्रोक से प्रदेश में लगातार मौते भी हो रही है। दोपहर में तो बाहर निकलना मौत को बुलावा देने के समान हो रहा है, आप अगर दो मिनट के लिए एक जगह खुले आसामान में खड़े हो जाए तो आप पसीनों में तरबतर हो जाएंगे।
प्रदेश के शहरों का तापमान
बाड़मेर- 49.0 डिग्री
बीकानेर- 48.6 डिग्री
जैसलमेर- 48.5 डिग्री
गंगानगर- 47.8 डिग्री
चूरू- 47.6 डिग्री
पिलानी- 47.4 डिग्री
कोटा- 47.1 डिग्री
जोधपुर- 46.4 डिग्री
अजमेर- 46.2 डिग्री
जयपुर- 45.6 डिग्री सेल्सियस
प्रदेश में बदला मौसम
इस भीषण गर्मी के बीच रविवार को जोधपुर और प्रतापगढ़ जिले को कुछ राहत भी मिली। जोधपुर के लूणी में हवाओं के साथ बारिश हुई। प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी मौसम का मिजाज बदला और तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में तापमान अभी और बढ़ने का पूर्वानुमान जताया है। इसके साथ ही हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया है।
pc- royalbulletin.in