Weather update: राजस्थान के कई जिलों में आज आ सकता हैं सैलाब, बारिश को लेकर ऑरेज और येलो अलर्ट जारी
- byShiv
- 04 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के छोटे बड़े बांध भर चुके हैं तो कई के गेट भी खुल चुके है। वहीं यह बारिश का दौर आगे भी जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने राजस्थान में मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक राजस्थान में फिलहाल बारिश का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। राजधानी जयपुर में मंगलवार शाम को भी कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश देखने को मिली।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज तो कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। आज टोंक, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, सीकर, नागौर, अजमेर, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ जिलों के कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिली थी।
येलो अलर्ट जारी
इसके अलावा आज दौसा, अलवर, करौली, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, पाली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जालोर और उदयपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की वजह से निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है। साथ ही नदी और नालों में भी पानी की आवक बढ़ सकती है।
pc- hindustan