Weather Update: राजस्थान में गर्मी दिखाने लगी तीखे तेवर, होली से पहले ही छूटे लोगों के पसीने
- byShiv sharma
- 22 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अब मौसम बदल रहा हैं और इस बदलाव के साथ ही गर्मी की शुरूआत भी हो चुकी है। प्रदेश के कई जिलों में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही हैं और इसके साथ ही गर्मी भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में ये गर्मी होली से पहले लोगों के पसीने छुड़ा देगी। अभी कड़ी धूप लोगों को गर्मी का एहसास करा रही है।
वहीं प्रदेश में एक-दो जगहों पर सुबह-शाम हल्की ठंड भी महसूस हो रही है। हालांकि राजस्थान से पश्चिम विक्षोभ की पूरी तरह से विदाई हो चुकी है। इसके चलते ज्यादातर जगहों पर भीषण गर्मी शुरू हो चुकी है। राजस्थान के पश्चिमी इलाकों की बात करें तो यहां पर गर्मी अपने कड़े तेवर दिखा रही है।
बाड़मेर का तापमान 38 डिग्री पार पहुंच चुका है। मौसम विभाग की माने तो जयपुर में 24, 25, 26 मार्च को आंशिक रूप से बादल भी छा सकते हैं हालांकि 22 और 23 मार्च को आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा। ऐसे में मौसम के शुष्क बने रहने से गर्मी और बढ़ेगी।
pc- patrika