Weather update: राजस्थान में लोगों को सताने लगी गर्मी, इन जिलों में आज भी बूंदाबांदी के आसार

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की विदाई हो चुकी हैं, लेकिन प्रदेश में कही कही बारिश देखने को मिल रही है। बारिश का कारण प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है। मानसून के समाप्त होने के साथ ही राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है, जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है।

तापमान

आज के मौसम की बात करें तो जोधपुर में 76 प्रतिशत और राजधानी जयपुर में 67 प्रतिशत बारिश की संभावना है, पिछले 24 घंटों में अजमेर, जयपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर में मौसम में परिवर्तन और उतार-चढ़ाव देखा गया है। वहीं जयपुर का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रहने का अनुमान है।  अलवर, दौसा, झुंझुनूं, नागौर और संगरिया में आज सबसे अधिक आर्द्रता रहने की संभावना है।

आज यहां हो सकती हैं बूंदबांदी
मौसम विभाग जयपुर की माने तो अगले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जैसे जिलों में तापमान में वृद्धि के साथ धूप छाई रहेगी। 

pc- newsbytesapp.com