Weather update: राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी, आज इन पांच जिलों में आ सकता हैं सैलाब
- byShiv
- 10 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही ही जिसके कारण कई सालों से सूख पड़ी नदियों में भी पानी बह निकला है। वहीं कई जिलों में तो बाढ़ जैसे हालात भी है। वहीं राजधानी जयपुर में बारिश का दौर जारी है। रोज सुबह बारिश शुरू होती हैं और शाम तक होती है। उसके बाद फिर सुबह से शुरूआत हो जाती है। आज भी बारिश का दौर सुबह से जारी है।
हो रही तेज बारिश
मौसम विभाग ने आज भी पांच जिलों बारां, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर और टोंक में फिर से अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों के लिए अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनके अलावा अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू और नागौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश का दौर रहेगा जारी
जयुपर मौसम केन्द्र कि माने तो पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रह सकती हैं। इस दौरान जयपुर समेत अजमेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अगले 5-6 दिन मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने के आसार हैं। राजस्थान में शुक्रवार को बीकानेर के खाजूवाला भारी बारिश देखने को मिली है। जिसके बाद खाजूवाला कस्बा पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। प्रतापगढ़ जिलें में भी बादल जमकर बरसे है।
pc- ndtv raj