Weather update: जयपुर में झूमकर बरसे बादल, आज भी अलवर, भरतपुर और धौलपुर में भारी बारिश का अलर्ट

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी हैं और इस बारिश के कारण ही लोगों को गर्मी से ठंडक भी मिली है। जी हां बता दें की प्रदेश के कुछ जिलों को छोड़ दे तो लगभग सब जगहों पर बारिश हो चुकी है। राजधानी जयपुर में भी देर शाम को बादल बरसे और इस बारिश से जयपुर में कई सड़कों पर पानी भर गया। जिसके कारण शहर जाम हो गया। वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम हुआ सुहाना
राजधानी जयपुर में शाम से ही बादल बरस रहे वही अलसुबह भी मौसम सुहावना हो रह है। हल्की बारिश का दौर जारी हैं बादल छाए हुए है। वहीं  बारिश की मेहरबानी से पूर्वी राजस्थान में तापमापी पारा भी सामान्य से नीचे आ चुका है। जबकि पश्चिमी राजस्थान गर्मी और उमस से जूझता रहा। मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में सामान्य से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 

आज भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों में बारिश होने की चेतावनी दी है। अलवर, भरतपुर और धौलपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में हुई इस बारिश के कारण पूर्वी राजस्थान के इलाकों में पारा जबर्दस्त तरीके से गिर गया। वहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री से नीचे रहा। दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान में गर्मी ने तीखे तेवर दिखाए। श्रीगंगानगर में पारा 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आज जैसलमेर, जालोर, जोधपुर और पाली को छोड़कर शेष राजस्थान में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

pc- hindustan