Weather update: राजस्थान में जमकर बरस रहे मेघ, कई जिलों के लिए आज भी मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

इंटरनेट डेस्क। प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी हैं और बारिश भी खूब हो रही है। हालांकि कुछ एक जगह को छोड़ दे तो बारिश अच्छी हो रही है। सोमवार को राजधानी जयपुर में भी कई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली। वहीं बारिश के कारण पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर,चित्तौड़गढ़ से होकर गुजर रही है इसके प्रभाव से आगामी दो-तीन दिन जोधपुर,उदयपुर,कोटा,जयपुर,अजमेर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रवल संभावना है।

यहां होगी बारिश
वैसे बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, 9 और 10 जुलाई को मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां दक्षिणी राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में जारी रहने की संभावना है। इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं राज्य में आज मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां दक्षिणी राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग में देखने को मिल सकती है।

वज्रपात की भी संभावना
मौसम केंद्र ने, जयपुर,दौसा,उदयपुर,डूंगरपुर, बांसवाड़ा,सवाईमाधोपुर जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश और मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है।  जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, झालावाड़, कोटा आदि जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग की माने तो आज भी कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश की वजह से लोगांे को उमस भरी गर्मी से राहत भी मिली है।

pc- ndtv raj