Weather update: कल से फिर शुरू होगा राजस्थान में भारी से अतिभारी बारिश का दौर, आज भी कई जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
- byShiv
- 02 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश में बाढ़ के हालात है। कई गांवों-कस्बों का संपर्क मुख्यालय से खत्म हो गया है, चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। सर्वाधिक बारिश तारानगर (चूरू) में 185 मिलीमीटर दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई।
फिर से शुरू होगा भारी बारिश का दौर
भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 अगस्त से फिर से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 4 अगस्त को भरतपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश हो सकती है। वहीं आज परिसंचरण तंत्र हरियाणा और आसपास के उत्तर पश्चिम राजस्थान ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है, आज बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही जयपुर, भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
जारी रहेगी बारिश
पूर्वानुमान है कि आगामी 5-6 दिन मानसून ट्रफ लाइन के सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट होने से राज्य के उत्तरी व उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है। वहीं अगस्त के पहले सप्ताह में और आखिरी सप्ताह में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है।
pc- punjabkesari.in