Weather Update: राजस्थान में जारी रहेगा गर्म हवाओं का दौर, कई शहरों का तापमान पहुंचा 46 डिग्री के पार, जयपुर में छाए बादल

इंटरनेट डेस्क। मौसम गर्मी का हैं और लोगों का हाल बेहाल है। ऐसा इसलिए की अब तो लू दोपहर में ही नहीं आप सुबह चार बजे भी सो के उठ रहे हैं तो आपको बाहर निकलते ही अहसास हो जाएगा की लू का कहर जारी है। हालात ऐसे है की आप दोपहर में पांच मिनट के लिए एक जगह पर खड़े नहीं हो सकते है। ऐसे लगने लगता हैं मानों आग बरस रही है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान भी रिकॉर्ड तोड़ रहा है। 

सूरज के रौद्र रूप से पूरी मरुधरा मानो ऐसे लग रही हैं जैसे की कोई भट्टी तप रही है। हालात ये हो रहे हैं कि रोजाना किसी न किसी शहर का तापमान 47 डिग्री के पास पहुंच रहा है। सोमवार को झुंझुनूं जिले का पिलानी कस्बा प्रदेश में सबसे गर्म रहा, तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राजधानी जयपुर का तापमान 44.2 डिग्री पहुंच गया।  प्रदेश के फलौदी और बाड़मेर शहर का तापमान भी 46 डिग्री के पार रहा।

जानकारी के लिए आपको वैसे भी बता दें की मौसम विभाग ने अभी हीटवेव एक सप्ताह तक जारी रहने का अलर्ट जारी किया है। वहीं राजधानी जयपुर में आज सुबह कई इलाकों में बारिश भी देखने को मिली। सांगानेर प्रताप नगर में हुई बारिश से सड़के गिली हो गई। वही सुबह से राजधानी में बादल छाएं हुए है। मौसम विभाग के अनुसार समूचा राजस्थान जबर्दस्त गर्मी की चपेट में है। पूरे प्रदेश में तापमान 43 से 47 डिग्री के बीच बना हुआ है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी है कि गर्म हवाओं का दौर जारी रहेगा। जोधपुर व बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में और जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

pc- moneycontrol.com