Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड, शीतलहर का अलर्ट, जाने कैसा रहेगा आगे का मौसम

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कड़ाके सर्दी पड़ रही हैं, ठंड की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। राजधानी जयपुर में लोगों को बुधवार को घने कोहरे का सामना करना पड़ा, लेकिन आज लोगों को कोहरे से राहत मिली है। मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटों में राज्य में कई जगहों पर घना कोहरा, कोल्ड वेव और कोल्ड डे रिकॉर्ड किया है।

कड़ाके की ठंड बरकरार
मौसम विभाग ने आज बूंदी, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर में शीत दिवस रहने और घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। वहीं पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 25.1डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वही  न्यूनतम तापमान में सीकर में 4.5 डिग्री  सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान  सिरोही में 4.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 4.9 डिग्री, फलोदी में 5.8 डिग्री, अजमेर में 5.9 डिग्री, अलवर में 6.1 डिग्री, गंगानगर व चूरू में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शीतलहर रहेगी जारी
मौसम विभाग की माने तो आने वाले हफ़्ते में राज्य में मौसम सूखा रहने की संभावना है और कई जगहों पर सुबह के समय घना कोहरा और ठंडे दिन दर्ज किए जा सकते हैं। इसे देखते हुए ऑरेंज फ़ॉग अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, अगले 5-7 दिनों के दौरान उत्तर-पूर्व भारत में सुबह के समय घना कोहरा और कुछ हिस्सों में शीत लहर चलने की संभावना है।

pc- patrika news