Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे के कारण रफ्तार पर लगा ब्रेक, तापमान में गिरावट जारी

इंटरनेट डेस्क। देश के उत्तर में लोगों को इस समय भीषण ठंड और घने कोहरे की मार झेलनी पड़ रही है। इसका असर राजस्थान के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की माने तो 8 से 16 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में तापमान सामान्य से 4 से 8 डिग्री सेल्सियस तक कम रह सकता है। सर्दी की स्थिति ऐसी रही की मंगलवार को प्रदेश के चार प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया है।

तापमान में गिरावट जारी
तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की ताजा अपडेट के तहत जयपुर, बीकानेर, कोटा और उदयपुर संभागों में घने कोहरे ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। जयपुर में मंगलवार को इस सीजन का पहला सबसे घना कोहरा देखा गया, वहीं आज भी घना कोहरा देखने को मिल रहा हैं और साथ में ओस गिर रही हैै।

स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं
भीषण ठंड और कोहरे के खतरे को देखते हुए प्रशासन लगातार छात्रों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठा रहा है। इसके तहत जयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और सीकर सहित 12 से अधिक जिलों में प्राथमिक कक्षाओं के लिए शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के 8 से 11 जनवरी के बीच शीतलहर की चेतावनी जारी की हैै।

pc- khabargaon.com