Weather update: राजस्थान में दो दिन बाद होगी बारिश, बढ़ेगी हांडकंपा देने वाली सर्दी, शीतलहर का अलर्ट

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी है। ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ी हुई है और लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। जयपुर सहित प्रदेश के सभी शहरों में दिनभर सर्द हवाएं चलती रही जिसकी वजह से लोग ठंड से कांपते रहे। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुछ दिनों पहले पारा माइनस तक पहुंच गया था। 

होने वाली हैं बारिश
मौसम विभाग जयपुर की माने तो आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 23 और 24 दिसंबर को राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश होने और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। 26 और 27 दिसंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। इसकी वजह से राज्य के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।

14 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम केंद्र जयुपर की माने तो शनिवार 21 दिसंबर को प्रदेश के 14 जिलों में घना कोहरा छाए रहने का भी अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। उनमें अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और गंगानगर जिले शामिल है। शेखावाटी सहित अन्य क्षेत्रों में शीतलहर चलने की संभावना है।

pc- amritvichar.com