Weather update: राजस्थान में फिर से सक्रिय होगा मानसून, इन जिलों में बारिश का अलर्ट किया गया जारी
- byShiv sharma
- 25 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का मौसम यानी के मानसून के लौटने का समय आ चुका है। हालांकि इस बार थोड़ी देर हो रही है। लेकिन अब कुछ ही दिन में मानसून की विदाई हो जाएगी। हालांकि उसके पहले थोड़ी बारिश और देखने को मिलेगी। लेकिन प्रदेश में कुछ दिनों से बारिश के रूकने एक बार फिर से उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 3 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है।
इन जिलों में हो सकती हैं बारिश
मौसम विभाग की माने तो आज यानी के 25 सितंबर से 30 सितंबर तक कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। बता दें मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने वाला है और इसके सक्रिय होने से ही फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। पिछले 24 घंटे में मौसम का बदलाव हुआ है। बीकानेर में सबसे अधिक 39.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 26 सितंबर को 24 जिलों में अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापतगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालौर, नागौर और पाली में अलर्ट जारी किया है। इस बार सर्दी भी ज्यादा पड़ने वाली है। बताया जा रहा हैं की इस बार औसत से अधिक ठंड पड़ने की संभावना है।
pc- hindustan