Weather update: पूर्वी राजस्थान में लोगों को बारिश से राहत, 22 अगस्त के बाद फिर से बदलेगा मौसम, जमकर बरसेंगे मेघ

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर अभी जारी है, लेकिन पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश का दौर थम चुका है। दो दिन से यहां तेज धूप निकल रही है, ऐसे में अब 22 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान में मौसम साफ रहने वाला है। हालांकि कही कही हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलाव प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का दौर जारी है। आज पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

पूर्वी राजस्थान में कम होगी बारिश
वहीं पूर्वी राजस्थान में 4-5 दिनों तक बारिश से लोगों को राहत मिलती हुई नजर आ सकती है। पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों को जान-माल का नुकसान उठाना पड़ा था। पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की और कही कही पर भारी व अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने क्या कहा
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक परिसंचरण तंत्र आज दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर स्थित है। ऐसी स्थिति में आज जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा दिन में धूप निकलने की प्रबल संभावना है। हालांकि 24-25 तारीख को कोटा और उदयपुर संभाग में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाकों में पिछले करीब 15 दिन से चल रहा बारिश का दौर अब कमजोर पड़ने लगा है। लगातार हुई बारिश के बाद लगभग सभी छोटे बड़े बांध और तालाब पानी से लबालब हो गए हैं।

pc- patrika news