Weather update: राजस्थान में अभी लोगों को नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, चलेगी हीटवेव, कुछ जिलों में आंधी के साथ गिर सकती हैं बोछारे

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी हैं, लोगों को दोपहर में घर से निकलने से पहले 10 बार सोचना पड़ता है। बाहर आते ही तेज गर्म हवा और उसके साथ चुभने वाली धूप आपके पसीने छुड़ा देती है। लू का प्रकोप तो ऐसे बढ़ गया है कर जान हलक में अटक जाती है। मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी, इसके लिए अलर्ट जारी किया है और पश्चिमी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है।

कैसा रहा प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो सोमवार को राज्य के उदयपुर एवं कोटा संभागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं हीट वेव का असर रहा। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर व पिलानी में 46.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान चूरू में 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग ने किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 4-5 दिन बीकानेर, जोधपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में हीटवेव का दौर जारी रहने की संभवाना है। इसके अलावा बीकानेर, जयपुर संभाग में कंहीं-कंहीं रात को भी गर्म हवा दर्ज होने की संभावना है, वहीं, जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में आगामी 3 से 4 दिन तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है और बीकानेर संभाग में 20-21 मई को कंहीं-कंहीं मेघगर्जन के साथ आंधी भी चल सकती है, इसके साथ ही उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 20 से 25 मई तक कंहीं-कंहीं मेघगर्जन, हल्की बारिश व आंधी चल सकती है।

pc- hindustan