Weather update: राजस्थान में प्री-मानसून बारिश का दौर रहेगा जारी, 27 और 28 को हो सकती है भारी बारिश
- byEditor
- 25 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले दो तीन दिनों से प्री मानसून बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। कई जिलों में छिटपुट बारिश का दौर चल रहा है। लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। हालांकि सुबह से दोपहर तक धूप का असर भी दिखाई देता है। लेकिन उसके बाद शाम को मौसम बदल जाता हैं और बादल छाने के साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो जाता है। हालांकि एक दो दिनों से उमस भी देखने को मिल रही है।
प्री मानसून का दौर शुरू
राजस्थान में प्री-मानसून के नजारे देखने को मिल रहे है। प्रदेश में प्री-मानसून ने पूरी तरह से रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश का मंजर देखने को मिल रहा है। राजधानी जयपुर में भी रात को कई क्षेत्रों में बारिश का दौर देखने को मिला, हालांकि ये बारिश बिलकुल हल्की हुई। मौसम केंद्र जयपुर ने राजस्थान के पूर्वी भागों के लिए 27 और 28 जून के लिए भारी बारिश की संभावना जारी की है।
27-28 जून को होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश के दक्षिणि और पूर्वी भागों में प्री-मानसून की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। 27 जून को पूर्वी जिलों में मध्य बारिश की संभावना है, लेकिन 28 जून को भारी बारिश की संभावना मौसम केंद्र ने जारी कर रखी है। जोधपुर,बीकानेर आदि इलाकों में अधिकतम तापमान में आगामी 72 घंटों में बढ़ोंतरी हो सकती है।
pc- www.skymetweather.com