Weather update: राजस्थान में आज 9 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई जिलों में बरस रहे मेघ, पश्चिमी विक्षोभ का दिख रहा असर
- byShiv sharma
- 14 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। हालांकि मानसून समाप्त हो चुका हैं और इसके साथ ही बारिश का जो को कारण हैं वो हैं पश्चिमी विक्षोभ हैं। इस समय प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं और इसके कारण ही यह स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी राजसमंद, कोटा, सिरोही और झालावाड़ जिलों सहित कई इलाकों में बारिश हो रही है।
बारिश का सिलसिला जारी
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, मानसून की विदाई के बावजूद प्रदेश के कई जिलों में बादल बरस रहे हैं। इस बारिश से एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलना शुरू हुई हैं तो दूसरी ओर खेतों में खड़ी और काटकर रखी गई फसलों को नुकसान हो रहा है। उदयपुर के अलावा, झालावाड़ जिले में भी मौसम में बदलाव देखा गया, वहा भी बारिश देखने को मिली है। वहीं सोमवार यानी के आज 9 जिलों में बारिश की संभावना है, इन जिलों में बांसवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, बारां, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर शामिल हैं।
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के दक्षिणी भाग में उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग शामिल हैं, आगामी 3-4 दिनों में बादल छाए रहने और मेघगर्जन के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। राज्य के उत्तरी और उत्तरी-पश्चिमी भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। वैसे बता दें कि इस बार प्रदेश में मानसून जमकर बरसा हैं और इस बारिश के कारण ही छोट बड़े बांध भर चुके हैं।
pc- nwnews24.com