Weather update: राजस्थान में बारिश से बढ़ेगी सर्दी, 27 और 28 नंबवर को कई जिलों में बरसेंगे मेघ, तापमान में गिरावट का दौर जारी
- byShiv
- 26 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अब कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल सकता है। वैसे शीतलहर तो कुछ जिलों में पहले ही चल चुकी हैं, लेकिन अब एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा हैं और उसके असर से ही प्रदेश में सर्दी तेज होने वाली है। दिसंबर महीने की शुरूआत में कुछ ही दिन बाकी बचे है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार से राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने वाली है। जाहिर तौर पर जब सर्दी के मौसम में बारिश होगी तो सर्दी का प्रकोप बढेगा।
बारिश का अलर्ट जारी
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो बुधवार को मौसम शुष्क रहने वाला है। पिछले कुछ दिनों की तरह तापमान में मामूली उतार चढाव हो सकता है। कहीं हल्की तो कहीं तेज धूप खिली रहेगी। कल गुरुवार 27 नवंबर से मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने गुरुवार 27 नवंबर के लिए जोधपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही शुक्रवार 28 नवंबर को अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
सर्दी का असर बरकरार
वहीं जयपुर सहित राजस्थान के सभी शहरों में ठंड का असर बरकरार है। हालांकि कड़ाके की वाली सर्दी अभी नहीं हैं, लेकिन कई शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है। मंगलवार को प्रदेश के 9 शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। सबसे कम हमेशा की तरह सीकर और फतेहपुर में ही रिकॉर्ड किया गया। सीकर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दौसा का तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस और नागौर का तापमान 6.9 डिग्री रहा।
pc- aaj tak






