Weather update: राजस्थान में कल से बारिश के आसार, मावठ से भिगेगा प्रदेश, फिर बढ़ेगी सर्दी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। अभी प्रदेश में लोगों को ठंड से राहत है। कड़ाके की ठंड का दौर समाप्त हो चुका है साथ ही शीतलहर से भी राहत है। वहीं अब मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं और बारिश की चेतावनी दी है।  शेखावाटी और सीकर क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बादलों की आवाजाही बनी हुई है, जिसके चलते दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। इस सप्ताह प्रदेश में मावठ की संभावना बनी हुई है। विभाग ने आगामी 22 जनवरी को 6 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

जयपुर में हल्की बूंदाबांदी 
मौसम विभाग की माने तो सोमवार और मंगलवार सुबह राजधानी जयपुर में कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान जवाई बांध (पाली) में 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान पाली में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

बदलेगा मौसम 
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, राजस्थान में 22 से 24 जनवरी के बीच एक नया और शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में मावठ की उम्मीद है। इसके तुरंत बाद, 26 से 28 जनवरी के दौरान एक और विक्षोभ भी दस्तक दे सकता है। विभाग ने चेतावनी दी है कि 22 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी में मेघगर्जन और बिजली की चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 23 जनवरी को बारिश का यह सिलसिला जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग तक फैलने के आसार हैं। इसके बाद एक बार फिर से सर्दी का दौर शुरू होगा।

pc-kisan tak