Weather update: राजस्थान के इन आठ जिलों में कुछ ही देर में शुरू होने वाली हैं बारिश, जारी हो चुका हैं येलो अलर्ट

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर मौसम में बदलाव हो चुका है। पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश मे दिखाई दे रहा है। गुरूवार को भी राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बादल छाएं रहे और शाम होते होते हल्की बूंदाबांदी का दौर भी शुरू हो गया। वहीं आज भी मौसम बदला हुआ हैं और सुबह से बादल छाएं हुए है। मौसम विभाग की माने तो आज 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के जैसलमेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर जिलों और आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है। 

रात का तापमान भी बढ़ रहा
जयपुर में सर्दी का असर खत्म सा हो गया है। दिन और रात के पारे में बढ़ोतरी हो रही है। दिन का पारा जहां 30 डिग्री के पास पहुंच गया, वहीं रात का पारा 20 डिग्री के पास पहुंच गया है। रात में लोग कंबल का सहारा ले रहे हैं, लेकिन पंखें चलना शुरू हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, रात का पारा 19.3 डिग्री दर्ज किया गया।

2 मार्च से बदल जाएगा मौसम
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने कहा कि 1 मार्च को इस सिस्टम का असर पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में दोपहर तक आंशिक तौर पर रह सकता है। 2 मार्च से प्रदेश में एक बार फिर मौसम शुष्क होगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही प्रदेश में गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा। 

pc- news11