Weather update: राजस्थान में जारी रहेगा बारिश का दौर, आज इन जिलों के लिए अलर्ट, थोड़ी ही देर में शुरू होगी आसमानी बोछारे
- byShiv
- 28 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। बारिश का दौर राजस्थान में जारी हैं, अभी भी कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही हैं और इस बारिश के कारण ही कई छोटे मोट बांध भरकर छलक चुके हैं तो कुछ जल्द ही भरने वाले है। वहीं ज्यादातर जिलों में रह-रहकर हो रही झमाझम बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। आगामी सप्ताह में मानसून की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसी बीच जयपुर मौसम केंद्र ने कुछ जिलों के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
यहां हो सकती है तेज बारिश
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, दौसा, करौली, सिरोही, जयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर आदि जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इनके अलावा अलवर, उदयपुर और बाड़मेर आदि जिलों में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस बार की बारिश से आधे से ज्यादा राजस्थान का हिस्सा जलसैलाब बन चुका है।
रुक-रुक कर हो सकती है मध्यम बारिश
वहीं मौसम विभाग की माने तो दक्षिण राजस्थान के ऊपर बना डीप डिप्रेशन तंत्र धीरे-धीरे लगभग पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़कर गुजरात से उत्तरी भागों के ऊपर पहुंच गया है। इसके अगले 24 घंटे में धीरे-धीरे सौराष्ट्र, कच्छ क्षेत्र की ओर आगे बढ़ाने की प्रबल संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में अगले 24 घंटे के दौरान तेज हवा के साथ रुक-रुक कर मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश और आंधी-तूफान का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने आमजन के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वहीं, श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर में चार घंटे से ज्यादा बारिश का दौर जारी रहा। गजसिंहपुर में बारिश से कस्बे की सड़कें गलियां जलमग्न हो गई।
pc- rajasthan tak