Weather update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड का इंतजार, सुबह शाम सर्दी दिखा रही जोर, जाने कैसा रहेगा मौसम
- byShiv
- 04 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोगों को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का इंतजार है। दिसंबर का महीना भी शुरू होकर चार दिन जा चुके है, लेकिन सर्दी हैं की अभी पड़ने का नाम ही नहीं ले रही है। सुबह शाम की ठंड ही लोगों को परेशान कर रही है। वहीं मौसम विभाग ने अब सर्दी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश में तापमान दिनों-दिन गिरता जा रहा है, जबकि माउंट आबू और शेखावाटी इलाकों में सर्दी तेजी से बढ़ने लगी है। सुबह और शाम के समय में सर्द हवाएं चलने से ठंड का प्रकोप और भी बढ़ गया है।
तापमान में आ रही गिरावट
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में तापमान में अचानक गिरावट आई है, जिससे दिन-प्रतिदिन ठंड बढ़ती जा रही है, पिछले 3-4 दिनों से लगभग सभी जिलों के तापमान में बढ़त देखी गई है। लेकिन मंगलवार को 5 शहरों का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया, जबकि पहले 8, 10 और फिर 12 शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया था।
पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो दिसंबर महीने से राजस्थान में कड़ाके की सर्दी शुरू होगी। कश्मीर में हो रही बर्फबारी का प्रभाव राजस्थान के कई जिलों में देखने को मिलेगा। जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह में ठंड का प्रकोप और भी बढ़ जाएगा। राजस्थान में इस बार कड़ाके की सर्दी का अनुभव हो सकता है, मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसका प्रभाव कई राज्यों में पड़ेगा।
pc- news24 hindi