Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में बारिश के बाद गर्मी से राहत, 5 अप्रेल से एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
- byShiv sharma
- 04 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी हैं और इस गर्मी के कारण ही लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बुधवार को राजस्थान के कई हिस्सों में दोपहर के बाद बारिश हुई। खबरों की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से चूरू और सीकर जिले के कई इलाकों में बारिश हुई है और इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो नागौर, बीकानेर के कई ग्रामीण इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली है। बता दें बुधवार को राजधानी जयपुर में भी दिनभर बादलों की आवाजाही देखी गई। इसके चलते तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।मौसम विभाग की माने तो अब 5 और
6 अप्रैल को भी राजस्थान से एक पश्चिमी विक्षोभ गुजरने वाला है, जिससे मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस बार राजस्थान में गर्मी जमकर लोगों को सताने वाली है।
pc- aaj tak