Weather update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी! इन जिलों के तापमान में आई गिरावट

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि अभी कड़ाके की सर्दी का दौर तो शुरू नहीं हुआ हैं, लेकिन सर्दी का असर दिखाई दे रहा है। सुबह शाम जो सर्दी पड़ रही हैं वो लोगों को सताने वाली है। वैसे पिछले 24 घंटों में कई शहरों में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक कम हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 हफ्तों के दौरान प्रदेश में बारिश हो सकती है। 

तापमान में हो रही गिरावट
वहीं मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 30.2 डिग्री सेल्सियस और  न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस संगरिया हनुमानगढ़ में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, इसके आंशिक प्रभाव से पश्चिम व उत्तरी राजस्थान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि बारिश नहीं होगी, लेकिन राज्य में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने तथा शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के करीब रिकॉर्ड होने की प्रबल संभावना है।

सर्दी पड़ेगी कड़ाके की 
मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा। विभाग ने दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने का अलर्ट जारी किया हुआ है। इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रह सकती है।

pc- msn