Weather update: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी, आज से बदल सकता हैं मौसम, कई जिलों में हो सकती हैं बारिश

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी हैं और तापमान हैं की सबकों आंखे दिखा रहा है। ऐसे में लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। स्थिति ऐसी हैं की आप पांच मिनट के लिए अगर खुली धूप में खड़े हो जाएं तो आपकी चमड़ी झुलसने लग जाएं। ऐसे में प्रदेश के लोगों के लिए एक अच्छी खबर यह हैं की एक दो दिन में मौसम में बदलाव आ सकता हैं और लोगों को हीट वेव से राहत मिल सकती है।

इस  राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। इसी के साथ तापमान में उतार चढ़ाव महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें, तो इस बार मई में ही तापमान 50 डिग्री पार कर चुका है। वहीं, राज्य के जिलों में आगामी 24 घंटों के लिए तीव्र, हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में सलाह दी गई हैं की जितना हो सके गर्मी में बचने की कोशिश करें और धूप में ना निकले

31 मई से 2 जून तक बारिश की संभावना
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की माने तो प्रदेश के अधिकांश जिलों में हीटवेव का रेड, ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। इसके साथ ही 31 मई को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश करेगा, जिससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। इस बारिश के बाद ही तापमान में भी कमी महसूस होगी। ऐसे में आम जन को झुलसा देने वाली गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। बता दें कि 31 मई से 2 जून तक जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में आंधी बारिश की संभावना है।

pc- hindustan