Weather Update: आने वाले पांच दिन कहर बरपाएंगे सूर्यदेव, हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी, नहीं मिलेगा अभी सुुकून
- byEditor
- 23 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। मौसम की मार इस समय राजस्थान झेल रहा है, यहा का तापमान 48 डिग्री के पास पहुंच चुका हैं और हाल यह हैं की लोगों को दिन तो छोड़िए रात में चेन नहीं पड़ रहा है। जी हां दिन में जो गर्मी पड़ रही हैं वो रात में भी लोगांे का चेन नहीं लेने दे रही हैै। तापमान इतना बढ़ चुका हैं की लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है और जो निकल रहा है वो कपड़ों में लिपटा नजर आता है। सिर से लेकर पैर तक अपने आपको पूरा ढ़ंक लेता है।
वहीं तापमान की बात करें तो बाड़मेर में भारत पाक बॉर्डर पर तापमान 48 डिग्री के पास पहुंच चुका है। इस बीच अब सोशल मीडिया पर बीकानेर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यहार भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक जवान ने गर्मी का कहर पापड़ के माध्यम से लोगों को दिखाया। जवान ने पापड़ को मिट्टी में दबा दिया तो पापड़ सिक गया। वहीं मौसम केंद्र जयपुर ने आगामी समय में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 5 दिनों तक राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में तेज हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर मौसम केंद्र की जानकारी के अनुसार, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, अलवर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर, धौलपुर, झुंझुनूं, पाली, भरतपुर और अलवर में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है।
वहीं प्रदेश में अधिकतम तापमान 43 से 47 डिग्री के बीच चल रहा है। न्यूनतम तापमान 28 से 34 डिग्री के मध्य बना है। भीषण गर्मी के चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में रेड, ऑरेंज, और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आज से राजस्थान में हीटवेव का कहर और गहरा जाएगा।
pc- parbhat khabar