Weather update: राजस्थान के माउंट में तापमान पहुंचा 5 डिग्री से नीचे, शीतलहर की चपेट में कई जिले, कंपाने लगी सर्दी

इंटरनेट डेस्क। दिसंबर का महीना चल रहा हैं और राजस्थान में सर्दी अब अपने पूरे शबाब पर है। प्रदेश में शीतलहर का दौर शुरू हो चुका हैं और गलन वाली ठंड भी। जी हां राजस्थान में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पूरा प्रदेश सर्दी की चपेट में आ चुका है। सोमवार को प्रदेश में गलनवाली ठंड रही। माउंट आबू, सिरोही, हनुमानगढ और शेखावाटी क्षेत्र कई क्षेत्रों में तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। बाड़मेर और जैसलमेर में भी सर्दी लोगों को कंपाने लगी है।

तापमान में आई गिरावट 
सोमवार को बाड़मेर और जैसलमेर जैसे गर्म माने जाने वाले शहरों के न्यूनतम तापमान में 2-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। दोनों शहरों का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर की माने तो प्रदेश में 15 शहर ऐसे हैं जहां सोमवार का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू में सर्दी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। हिमाचल प्रदेश के मनाली की तरह माउंट आबू में भी सर्दी कंपाने लगी है। 

माउंट आबू में पांच डिग्री से नीचे आया तापमान
माउंट आबू का न्यूनतम तापमान सोमवार को 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की माने तो दिसंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह में माउंट आबू का तापमान भी 1 डिग्री सेल्सियस तक डाउन हो सकता है। माउंट आबू और सिरोही में ही नहीं बल्कि शेखावाटी सहित प्रदेश के सभी शहरों में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है। भीलवाड़ा, डबोक (उदयपुर), चित्तौड़गढ़, अंता बारां, करौली, जालोर, पिलानी, सीकर, संगरिया, चूरू, जैसलमेर, वनस्थली (टोंक), अलवर, बीकानेर और गंगानगर जैसे शहरों का तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया हैं।

pc- kisantak