Weather update: राजस्थान में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, इस सप्ताह बढ़ेगी सर्दी, जाने कैसा रहेगा मौसम

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में ठंड की स्थिति और भी ज्यादा बढ़ रही है। वैसे दिसंबर के महीने में जिस हिसाब की सर्दी का असर होना चाहिए वो दिख नहीं रहा है। तापमान में गिरावट भी देखने को मिल रही है, लेकिन सर्दी इतनी तीव्र होती नहीं दिख रही है। माउंट आबू और शेखावाटी इलाकों में सर्दी का असर ज्यादा दिखाई दे रहा है।  सुबह और शाम में सर्द हवाएं चलने से ठंड का प्रकोप और भी बढ़ गया है। कई इलाकों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच चुका है।

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
मौसम विभाग की ताजा जानकरी के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में एक्टिव हो गया है, जिसका असर कई राज्यों में पड़ेगा। इस विक्षोभ के कारण राजस्थान में ठंड की स्थिति और भी ज्यादा तीव्र हो सकती है। राजस्थान में मौसम की स्थिति में बदलाव आया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मौसम शुष्क रहने लगा है, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री रहा। 

इस बार पड़ेगी तेज सर्दी
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में इस बार सर्दी के तीखे तेवर देखने को मिल सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में एक्टिव हो गया है, जिसका असर कई राज्यों में पड़ेगा। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं बर्फबारी भी हो सकती है, जिससे सर्दी की स्थिति और भी ज्यादा तीव्र हो सकती है और इसका असर ही मैदानी इलाकों में दिखाई देने वाला है। 

pc- ranchiexpress.com